सांची में कोरोना से बचाव के कड़े इंतजाम / फुहारों से पूरे शरीर को सैनिटाइज करते हैं, ट्रे में भरे सैनिटाइजर में जूते गीले करने के बाद 45 डिग्री का स्टीम लेने पर मिलती है एंट्री
भोपाल दुग्ध संघ (सांची) का भोपाल स्थित प्लांट। सुबह दफ्तर खुलने के समय सीईओ डॉक्टर केके सक्सेना अपनी जीप से पहुंचे। मेन गेट पर माैजूद एक कर्मचारी ने सैनिटाइजर से उनके हाथ धुलवाए, थर्मल स्कैनिंग की यानी बाॅडी टेंपरेचर मापा। फिर उन्हें फुहाराें से नहलाकर सैनिटाइज किया। उसके बाद सीईओ प्लांट के गेट पर …